लखनऊ। खिलाड़ियों के आक्रामक अंदाज के सहारे गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी ने लखनऊ हॉकी लीग में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में एनआर लखनऊ डिवीजन को 4-1 गोल से मात दी।
गोमतीनगर विजयंखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में आज खेले गए एकमात्र मुकाबले में पहला क्वार्टर गोलरहित रहा।

दूसरे क्वार्टर में स्पोर्ट्स कॉलेज बी से अजय यादव ने प्रतिद्वंद्वी डिफेंडरों के प्रयासों को नाकाम करते हुए 16वें मिनट में पहला गोल दागा। जवाब में एनआर ने गौरव भारद्वाज द्वारा 28वें मिनट में दागे गोल से मैच में बराबरी हासिल कर ली।
हालांकि एक ही मिनट बाद अतय रसूल द्वारा दागे गए गोल से स्पोर्ट्स कॉलेज बी मैच में 2-1 से आगे हो गयी। इसके बाद कॉलेज के खिलाड़ियो ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दिए और 34वें मिनट में अरुण पाल और 51वें मिनट में अतय रसूल द्वारा दागे गए गोल से मैच में 4-1 से बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
