जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कल यानी 8 अगस्त को सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। अब सवाल कि आखिर क्यों कल सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है। दरअसल आजमगढ़ में हुई घटना के बाद ये कदम उठाया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आजमगढ़ के कोलघाट शहर की रहने वाली 11वीं की छात्रा चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी। स्थानीय मीडिया की माने तो घटना 31 जुलाई है जब इस छात्रा ने तीसरे मंजिल से छलांग लगाकार मौत को गले लगा लिया था।
घरवालों ने इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था।
मामला पुलिस तक जा पहुंचा तो पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

बताया जा रहा है कि इस दौरान ये भी सामने आया है कि छात्रा के पास मोबाइल को लेकर प्रिंसिपल ने अमानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मानसिक रूप से प्रताडि़त किया था। इस वजह से छात्रा ने मौत को गले लगाया है। वहीं पुसिल को छात्रा के मोबाइल से एक ऑडियो भी हाथ लगा था। ऑडियो में प्रिंसिपल छात्रा को मेंटल टॉर्चर करते नजर आ रही हैं।
प्राइवेट स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्कूल तो जरूर बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान टीचर व स्कूल स्टाफ स्कूल आएंगे। इतना ही नहीं सभी स्कूल के स्टाफ काली पट्टïी भी बांधे नजर आयेंगे। इस पूरे मामले में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और यूपी के एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने एक बैठक की थी। इसके बाद स्कूल बंद करने का फैसला किया गया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
