जुबिली न्यूज डेस्क
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही काफी चर्चाओं में रहती हैं. शनाया की बिना किसी फिल्म और ओटीटी सीरीज के ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस अब बेसब्री से स्टारकिड के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब शनाया के ओटीटी डेब्यू की खबर आई है.

दरअसल खबरे हैं कि शनाया जल्द ही करण जौहर की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ से ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. ये करण जौहर की फ्रेंचाइजी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का तीसरा पार्ट होगा.
ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी में शनाया कपूर
खबरो की माने तो करण जौहर डिज्नी+हॉटस्टार के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म फ्रेंचाइजी को अब एक वेब सीरीज में बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस प्रोजेक्ट पर अभी राइटिंग का काम चल रहा है. इसमें शनाया कपूर को फाइनल किया गया है वहीं इसके साथ ही मेकर्स और नए चेहरों की तलाश भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल दहला देगा ‘Ajmer 92’ का ट्रेलर, 250 से ज्यादा लड़कियों का रेप
सलमा आगा की बेटी भी करेंगी डेब्यू
वृषभा में शनाया को एक्टर रोशन मेका के अपोजिट कास्ट किया गया है. इस भव्य एक्शन एंटरटेनर फिल्म में शनाया का किरदार कुछ ऐसा है कि वो भूतकाल और वर्तमान काल की एक अहम कड़ी के रूप में सामने आती हैं.

शनाया के अलावा इस फ़िल्म के ज़रिए गुज़रे ज़माने की एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी और एक पॉप गायिका के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली जाहरा एस. ख़ान भी एक पैन इंडिया कलाकार के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री लेंगी. जाहरा फिल्म में एक योद्धा के रूप में कई एक्शन सीन्स भी करती दिखाई देंगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
