जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान देखने को मिल रहा है। कौन किसके पाले में जायेगा इसको लेकर भी कयासों का दौर शुरू हो गया है।
मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होकर लडऩे का दावा कर रहा है लेकिन इस बीच यूपी में अखिलेश यादव को जयंत चौधरी बड़ा झटका देने की तैयारी में है।
दरअसल जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने साफ कर दिया है वो पश्चिमी यूपी की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि अखिलेश यादव इसपर राजी होंगे या नहीं। कहा तो ये भी जा रहा है कि जयंत चौधरी की पार्टी अपना पाला बदल सकती है।
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव से उनको भरोसा नहीं मिलता है तो वो सपा से अपना नाता तोड़ सकते हैं और एक बार फिर एनडीए की सवारी करने को तैयार हो सकते हैं। पार्टी ने रविवार को बड़ा एलान करतेहुए साफ कहा है कि वह पश्चिमी यूपी की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही हैं।

RLD की तरफ से कहा गया है कि उसे उम्मीद है वो 2024 चुनाव के बाद दोबारा अपना स्टेट लेवल पार्टी का स्टेट पा लेगी। RLD के यूपी अध्यक्ष रामाशीष राय ने अंग्रेजी न्यूज़ पेपर से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी को अखिलेश यादव की सपा के साथ गठबंधन के लिए सीटें छोड़ने से कोई खास फायदा नहीं हुआ।
2019 लोकसभा चुनाव में रालोद ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी।किन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है रालोद- पश्चिमी यूपी के जाट बाहुल्य इलाकों को रालोद का गढ़ माना जाता है। वह वेस्ट यूपी की कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, मथुरा और बागपत सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
अगर ऐसा होता है तो यूपी में सपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। सपा अभी कांग्रेस और बसपा से दूरी बनाकर चल रही है लेकिन जयंत चौधरी के साथ अच्छी रणनीति बनाकर चुनाव में उतरना चाहती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
