जुबिली न्यूज डेस्क
आज 4 जुलाई से श्रावण मास शुरू हुआ है. भगवान शिव को सावन माह में बेलपत्र अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार 59 दिनों का सावन माह है. सावन में प्रत्येक दिन या फिर सावन सोमवार को बेलपत्र के उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से धन-दौलत प्राप्त होता है. इतना ही नहीं, शिव कृपा से संतान सुख और कार्य में सफलता भी मिलती है.

सावन में बेलपत्र के उपाय
धन-दौलत के लिए बेलपत्र उपाय
सावन में आप अपने घर पर या बगीचे में बेल और मदार या आक के पौधे को जोड़े में लगाएं. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में धन-दौलत की कमी नहीं होगी. आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी. धन का अभाव खत्म होगा. शिवजी पर जो भी बेलपत्र अर्पित करें, उसे पूजा के बाद धन स्थान या तिजोरी में रख दें. धन से आपकी झोली भर जाएगी.
पितरों को प्रसन्न करने के उपाय
सावन में आप अपने पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बेल वृक्ष को जल से सींचें. ऐसा करने से आपके नाराज पितर तृप्त होकर आशीर्वाद देंगे. उनके खुश होने से परिवार में सुख और शांति आएगी. परिवार का हर सदस्य उन्नति करेगा.
संतान प्राप्ति के लिए उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग संतान सुख प्राप्त करना चाहते हैं, वे सावन में बेलपत्र का उपाय करें. सबसे पहले गाय के दूध और बेलपत्र की व्यवस्था कर लें. आप की जितनी वर्ष आयु है, उतनी संख्या में बेलपत्र ले लें और उसे गाय के कच्चे दूध में डुबो दें. पूजा के समय शिवजी को वह बेलपत्र अर्पित करें. इसके अलावा श्रावण मास में बेल का पौधा लगाने से भी संतान का सुख प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें-अजित पवार की एंट्री से शिंदे खेमे चिंता में डूबा !
आर्थिक संकट दूर करने के उपाय
सावन माह के सोमवार को आप शिवजी की पूजा करें. उनको बेलपत्र अर्पित करें. पूजा के समापन के बाद चढ़ाए गए कम से कम 3 बेलपत्र पर लाल चंदन से ओम नम: शिवाय लिख दें और उसे अपनी तिजोरी में रख दें. शिव कृपा से आर्थिक संकट दूर होगा.
ये भी पढ़ें-Twitter का फिर नया ऐलान, अब सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट वाले ही इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर
सुखी दांपत्य के लिए बेलपत्र का उपाय
जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में सामंजस्य की कमी है या कोई समस्या है तो सावन सोमवार के दिन पति और पत्नी साथ में भगवान भोलेनाथ और माता गौरी की पूजा करें. दोनों एक साथ शिवजी को बेलपत्र अर्पित करें. माता गौरी को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं. शिव और गौरी कृपा से दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
