जुबिली स्पेशल डेस्क
आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को एक बड़ा ऑफर दिया है। ये ऑफर ऐसा है जिसको सुनकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया जरूर आयेगी। दरअसल आम आदमी पार्टी चाहती है कि कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है तो वो भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में इलेक्शन नहीं लड़ेगी।
कांग्रेस को ये ऑफर तब दिया जब जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी।
अगर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के वोट काटेंगी, तो एक साथ आने का क्या मतलब है। इस पर सौरभ ने कहा कि 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीरो सीट आई थी, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर ये कह दे कि वह पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेगी, तो हम भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हम भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस दौरान कांग्रेस पर उन्होंने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कांग्रेस का लोगों से जुडाव इस तरीके से खत्म हो गया है कि उन्हें ये तक नहीं पता कि जनता क्या चाहती है। उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सारे मैनीफेस्टो झूठे होते है, इसलिए हमने इसे ‘गारंटी’ कहा. अब कांग्रेस ने इस शब्द ‘गारंटी’ तक को चुरा लिया है।
अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या जवाब देती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी वहां पर अपने पैर जमाने पर लगी है। कांग्रेस के वोट बैंक पर आम आदमी पार्टी की पैनी नजर है। कई राज्यों में आम आमदी पार्टी मैदान में उतरती है और कांग्रेस के वोट बैंक पर सीधे तौर पर हमला बोलती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				