जुबिली न्यूज डेस्क
अरब सागर में उठे ‘बेहद गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात अलर्ट पर है. बिपरजॉय गुरुवार को पाकिस्तान के कराची और भारत में गुजरात के तट से टकराने वाला है. मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ फिलहाल पोरबंदर से करीब 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है.

इस चक्रवात के गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के साथ लगे पाकिस्तानी तट को मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पार करने की बहुत ज्यादा संभावना है. गुरुवार दोपहर तक साइक्लोन बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के करीब 125-135 किमी. प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार के साथ तट को पार कर सकता है.
मुंबई में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही
इस बीच, अरब सागर के ऊपर से उठे चक्रवात बिपरजॉय के कारण खराब हुए मौसम के कारण मुंबई में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और विमान सेवा भी कुछ हद तक प्रभावित हुई है. कल शाम मुंबई में कई उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा. चक्रवात की तीव्रता के बढ़ने के साथ शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की सूचना दी गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस में हुई बजरंगबली की एंट्री, प्रियंका गांधी के स्वागत में लगाई 30 फीट की गदा
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर गुजरात के नवसारी तट पर तेज हवाओं और हाई टाइड के रूप में दिख रहा है.साइक्लोन बिपरजॉय के 14 जून की सुबह तक लगभग उत्तर दिशा की ओर बढ़ने, इसके बाद उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ने और 15 जून, 2023 की दोपहर तक प्रचण्ड चक्रवाती तूफान के रूप में 125-135 किमी.
तूफान की रफ्तार 150 किमी
प्रति घंटे की निरन्तर हवा की गति के साथ सौराष्ट्र-कच्छ और उससे लगे पाकिस्तान के तटों को माण्डवी (गुजरात) एवं कराची (पाकिस्तान) के मध्य जखाऊ बंदरगाह के पास पार करने की संभावना है. तूफान की रफ्तार 150 किमी. प्रति घंटे तक भी हो सकती है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
