जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में वे अपनी वर्तमान सीट कैसरगंज से ही चुनाव में खड़े होंगे. भारत की कुछ शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद से यह भाजपा सांसद की पहली रैली थी, जहां उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाया और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की सराहना की.

भाजपा सांसद ने रैली में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी योजनाओं को भी साफ जाहिर किया. जिले के बालपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह अपना 23 मिनट का भाषण उर्दू शायरी से शुरू कर रामचरितमानस की चौपाई से उसका अंत किया.
खबर के मुताबिक, रैली में अपने भाषण के दौरान सिंह ने सीधे तौर पर पहलवानों के विरोध या खुद पर लगे आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने भाषण की शुरुआत इन पंक्तियों के साथ की, ‘ये मिला मुझे मुहब्बत का सिला, बेवफा कहके मेरा नाम लिया जाता है. इसको रुसवाई कहने की शोहरत अपनी, दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है.’
ये भी पढ़ें-UP बना ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट का सरताज
रैली के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह 2024 का चुनाव कहां से लड़ेंगे. तभी उन्होंने घोषणा की कि वे कैसरगंज से ही दोबारा चुनाव लड़ेंगे. रविवार की रैली नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किए गए भाजपा के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा थी. उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में इसी तरह की रैलियां आयोजित की जा रही हैं. कैसरगंज में सिंह की रैली उनके द्वारा संचालित एक कॉलेज में आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें-आसाम ने जीती ओवरऑल टीम चैंपियनशिप , पश्चिम बंगाल को दूसरा स्थान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
