जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला अब से थोड़ी देर में यानी ठीक तीन बजे से शुरू हो जायेगा।
भारतीय टीम की नजर खिताब जीतने पर क्योंकि अरसे से टीम इंडिया आईसीसी का खिताब नहीं जीती है। अगर पिछले दस साल का प्रदर्शन देखा जाये तो भारतीय टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है लेकिन उसने आईसीसी का कोई टूूर्नामेंट नहीं जीता है।
खास बात ये हैं कि पिछले 10 साल में सफेद गेंद के लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा है लेकिन खिताब हासिल नहीं कर सका है। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में जीता था।

इसके बाद से भारत को निराशा हाथ लगी है और उसे तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में पराजित होना पड़ा है। विराट के बाद रोहित नये जोश के साथ टीम की कमान संभाले हुए और उम्मीद की जा रही है वो भारतीय टीम को इस बार खिताब दिलायेंगे।
द्रविड़ ने फाइनल से पहले कहा, ‘आप इसे दो साल के काम के अंत के रूप में देखते हैं…. यह काफी सफलता हासिल करने की प्रक्रिया का अंत है जो आपको यहां लेकर आया. ..ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना, यहां ड्रॉ कराना, पिछले पांच या छह साल में यह टीम जहां भी खेली वहां बेहद प्रतिस्पर्धी होना…. मुझे लगता है कि ये चीजें कभी नहीं बदलेंगी, फिर आप आईसीसी खिताब जीतो या नहीं…’
टीम इस प्रकार है:
- ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
- रिजर्व: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ.
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, और उमेश यादव
- रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.
- समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					