Friday - 5 January 2024 - 12:29 PM

स्कूलों में प्लास्टिक के उपयोग को ना करने का दिया संदेश

लखनऊ। पीआर एजुकेशनल सोसाइटी केस्कूलों में प्लास्टिक के उपयोग को ना करने का संदेश दिया आज न्यू मिलेनियम स्कूल और ट्यूलिप किड्स इंटरनेशनल में भी विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर पेंटिंग, फैंसी ड्रेस एवं कविता प्रतियोगिता में भाग लेकर उपस्थित जनों को प्लास्टिक के उपयोग को ना करने का संदेश दिया।

सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मीता सिंह ने इस अवसर पर पौधा रोपण किया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र बांटे। इस अवसर पर उन्होंने मौसम में तेजी से आते बदलाव की ओर लोगों का ध्यान खींचा और प्रकृति को बचाने के लिए हर हाल में जरूरी उपक्रम किये जाने का आवाह्न किया।

सोसाइटी ने बख्शी का तालाब स्थित अंतरराष्ट्रीय विद्या पीठम  में लगभग 50000 पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस को सार्थकता प्रदान करने में अपना विशेष योगदान दया। पीठम  के प्रांगण में अशोक, फाल्कन, एरिका, पाम, बकाइन, पिलखन, जामुन पेड़ के अतिरिक्त फलदार वृक्ष आम, लिची, अमरूद लगाये गये। गुलाब, गेंदा, सूरजमुखी के भी पौधे पी आर एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्षा डा0 मीता सिंह के के निर्देशन में लगाए गये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com