- मेरठ की गलियों से निकल कर खेल की दुनिया में उड़ान भर रही है बुलबुल
- बुलबुल की चाहत सात समंदर पार से गोल्ड मेडल लाना है
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ/गौतमबुद्ध नगर/ नई दिल्ली । बुलबुल पक्षी की कर्णप्रिय आवाज लोगों को बहुत सुहाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली 10 मीटर एयर पिस्टल की खिलाड़ी बुलबुल सागर की निशानेबाजी दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर करती है। वह बुलबुल पक्षी की तरह भारत से उड़कर सात समंदर पार से ओलंपिक पदक लाना चाहती है।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022” में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में कांस्य पदक जीतने वाली बुलबुल अपने चाचा को क्रिकेट खेलते हुए देख कर स्पोर्ट्स की ओर आकर्षित हुई। पहले वह फैसला नहीं कर पा रही थी कि क्या खेले, लेकिन स्कूल में शूटिंग के प्रति रुझान बढ़ा और इसे खेलना शुरू कर दिया।

वर्ष 2018 में खेलो इंडिया में पहली बार भगीदारी कर रही है। वह बहुत ज्यादा मेहनत कर के अपनी मुकाम बनाना चाहती है और ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पदक लाना चाहती है। वह पदक जीत के अपनी माँ रेखा और पिता जयपाल सिंह का नाम रोशन करना चाहती है ,ताकि जब वह घर से निकले तो लोग कहे कि वह देखो बुलबुल के माता पिता जा रहे हैं। तब मुझे बहुत खुशी मिलेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
