- प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट
मैन ऑफ द मैच शुभम यादव (नाबाद 66) व यशस्वी मिश्रा (नाबाद 83) के अर्धशतकों से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पैरामाउंट क्लब को आठ विकेट से हराया।
आरबीटी स्टेडियम पर खेले गए मैच में पैरामाउंट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज वासु रूहेल्ला (60) ने अर्धशतक जड़ा।
इसके अलावा आदर्श कुशवाहा ने 31, अनिरूद्ध सिंह ने नाबाद 26 रन और आदित्य वर्मा ने 18 रन जोड़े। पार्थ क्रिकेट अकादमी से लोकेश ने तीन विकेट हासिल किए। आदर्श राय, अंशुल व शुभम यादव को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.5 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज अमन कृष्ण यादव 1 रन ही बना सके जबकि आदर्श राय ने 25 रन बनाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद शुभम यादव ने 57 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से नाबाद 66 रन और यशस्वी मिश्रा ने 69 गेंदों पर 12 चौके व दो छक्के से नाबाद 83 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रन की अविजित साझेदारी की। पैरामाउंट क्लब से देवांशु शर्मा को दो विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
