- द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (107) के आतिशी शतक और अमित शर्मा (85) के अर्धशतक से ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में आरसीसी को 62 रन से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर शुक्रवार रात खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 200 रन का स्कोर बनाया। गुरबिंदर सिंह (107 रन, 61 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के) और अमित शर्मा (85 रन, 55 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की।

जवाब में आरसीसी की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी और जीत से 62 रन दूर रह गयी। टीम से अमिताभ सिंह (23), मनोज भाटिया (30) और जितेंद्र पटेल (27) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। ट्रिपल सेवन क्लब से शिवेंद्र सिंह व महिराज सिंह को दो-दो विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
