जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गम्भीर इन दिनों काफी सुर्खियों में है।
दरअसल अभी हाल में 1 मई को आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच मैदान तीखी बहस हुई थी। दोनों खिलाडिय़ों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि दोनों तरफ से बीच-बचाव किया गया।
अब इस मामले के पांच दिन बित जाने के बाद विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस मामले में विराट कोहली ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है।
देश के जाने-माने हिन्दी अखबार की खबर के अनुसार विराट कोहली ने इस विवाद के 5 दिन बाद बीसीसीआई को लेटर लिखा है और कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी।

क्या हुआ था उस दिन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो कुछ हुआ उसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था।
इतना ही नहीं अब एक बार फिर लग रहा है कि दोनों के बीच अब पूरी तरह से दरार आ गई है। कल मैदान पर लखनऊ और आरसीबी के बीच मुकाबला चल रहा था लेकिन मैच के बाद विराट और गम्भीर दोनों ही लोग बीच मैदान में एक दूसरे से लड़ बैठ।
दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जबकि कुछ लोग वहां पर मौजूद थे उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि किस तरह से विराट कोहली और गम्भीर के बीच तीखी बहस हो रही थी। इसके बाद बीसीसीआई ने दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मैच के बाद मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे।
गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मेंटर हैं। हालांकि, इस भिड़ंत से पहले दोनों ही लोगों ने हाथ भी मिलाया था लेकिन इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई। यह बहस इतनी तीखी थी बाकी प्लेयर्स और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
