जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय राजनीति में शरद पवार का बड़ा कद माना जाता है लेकिन उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में इस वक्त घमासान देखने को मिल रहा है।
दरअसल शरद पवार ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से अटकलें तेज हो गई है। अब सवाल है कि आखिर कौन उनकी जगह लेगा।
माना जा रहा है कि कल इसको लेकर बड़ा एलान हो सकता है। शरद पवार के उत्तराधिकारी के सवाल का जवाब जल्द मिल सकता है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि एनसीपी सूत्रों की माने तो शरद पवार द्वारा उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए इस्तीफे के साथ नियुक्त एक समिति, मुंबई में पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि अगर पवार अपने फैसले पर अडिग रहते हैं, तो उनकी बेटी सुप्रिया सुले के पार्टी प्रमुख बनने की संभावना है।
उधर जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चल रही रार और भतीजे अजीत पवार की बगावत को रोकने के लिए शरद पवार ने इतना सख्त कदम उठाया है।

शरद पवार के इस्तीफे को कई लोगों ने तख्तापलट की कोशिश को रोकने के लिए और अजीत पवार की चालों को नाकाम करने के लिए ऐसा किया गया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि सांसद सुप्रिया सुले को नया अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है।
राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा था कि नेताओं और समर्थकों द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद कि वह पद छोडऩे के अपने फैसले को वापस लेते हैं, इस पर भरोसा नहीं है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि पद छोडऩे की उनकी घोषणा पर अंतिम निर्णय होने तक पार्टी प्रमुख के रूप में शरद पवार के उत्तराधिकारी को चुनने का कोई सवाल ही नहीं है। बता दें कि हाल के दिनों में शरद पवार की पार्टी में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है।
महाराष्ट्र इन दिनों सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। भले ही वहां पर इस वक्त शिंदे सीएम के तौर पर काम करे हो लेकिन वहां पर सियासी घमासान अब और तेज हो गया।
इतना ही नहीं शरद पवार की एनसीपी में इस वक्त रार चरम पर देखने को मिल रही है। सुप्रीमो शरद पवार ने अमरावती में महाराष्ट्र विकास अघाडी गठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था। शरद पवार ने कहा था कि आज महाराष्ट्र में अघाडी है लेकिन कल होगी या नहीं, ये नहीं पता।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
