जुबिली न्यूज डेस्क
आज के दौर में रिश्तों पर भरोसा करना बेहद ही मुश्किल हो गया है, शादी एक पवित्र बंधन माना जाता है. लेकिन आज -कल लोगों के लिए रिश्ता मजाक बन गया है. वहीं पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मनाक कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

बता दे कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के इस्लाम नगर में महिला के प्रेमी ने उसके पति की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सरफिरे आशिक का दिनदहाड़े हत्या के बाद चाकू लेकर लोगों को डराने का वीडियो वायरल हुआ है.
हत्या के बाद लोगों में दहशत का माहौल पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस की घेराबंदी के बाद सरफिरे आशिक को अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला अमरोहा सदर कोतवाली के इस्लामनगर का है, जहां प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे कारपेंटर की सरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर की हत्या कर दी. हत्या के इलाके में हड़कंप मचा गया. आरोपी युवक हाथ में चाकू लेकर दहशत फैलाने लग गया.
ये भी पढ़ें-महिला पहलवानों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
5 बच्चों की मां का सरफिरे आशिक से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ईद के मौके पर पत्नी ने अपने पति फोन कर बुलाया था. अमरोहा मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद सरफिरे आशिक शाहरुख और प्रेमिका मेहराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आशिक को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-शाइस्ता परवीन की ताजा तस्वीर ने मचाई हलचल, माफिया डॉन के साम्राज्य पर कब्जे का दावा
इस पूरे मामले में क्षेत्र अधिकारी विजय कुमार राणा ने बताया कि थाना अमरोहा नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में चांद नामक व्यक्ति की हत्या के संबंध में उनके भाई निसार की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी ने 3 दिन पहले फोन कर षड्यंत्र के तहत अमरोहा बुलाया था तथा तथाकथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
