जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के दबंग कहे जानें वाले सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थम का नाम नहीं रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान को ऐसी ही धमकी दी है। ट्विस्ट यह है कि इस बार बिश्नोई के निशाने पर सिर्फ सलमान खान नहीं हैं, बल्कि उन्हें भाई मानने वाली राखी सावंत भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और राखी को एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें कहा गया है कि सुपरस्टार को मुंबई में ही मार दिया जाएगा।

राखी सावंत को मिली यह चेतावनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राखी सावंत को एक मेल आया है, जिसमें लिखा है कि वे इस मामले से दूर रहे। दूसरी ओर बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को मुंबई में ही मार डालने की धमकी दी है। सलमान खान को कुछ दिनों पहले भी एक कॉल आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। कॉलर की पहचान रॉकी भाई के रूप में हुई थी, जो जोधपुर का रहने वाला है। इस कॉलर ने कहा था कि वह 30 अप्रैल को सलमान खान को जान से मार देगा। पुलिस ने ताजा धमकी के मामले में तहकीकात शुरू कर दी है, जिसकी डिटेल अभी आनी बाकी है।
राखी ने मांगी थी सलमान की ओर से माफ़ी
मार्च में राखी सावंत ने सलमान खान को मिल रहीं जान से मारने की धमकियों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि सलमान लीजेंड हैं और किसी को भी उन्हें मारने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। इतना ही नहीं, राखी ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान बिश्नोई गैंग से सलमान खान की तरफ से माफी भी मांगी थी।
ये भी पढ़ें-20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब से लगेगा सूतक काल
राखी ने अपने बयान में कहा था, “मैं सलमान खान भाई की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं। मेरे भाई सलमान पर बुरी नजर मत रखो। मैं कहती हूं सलमान खान एक नेक इंसान हैं। गरीबों का दाता है। एक लीजेंड है। सलमान भाई के लिए दुआ करो। वो लोगों के लिए इतना करते हैं।
ये भी पढ़ें-अगर आप का है फूड बिजनेस तो जल्द करे ये काम, वरना लगेगा जुर्माना
मैं चाहती हूं सलमान भाई के दुश्मनों की आंखें फूट जाएं। उनकी याददाश्त ख़त्म हो जाए। मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि कोई मेरे सलमान खान के लिए बुरा ना सोचे।”इधर लगातार मिल रहीं धमकियों के चलते सलमान खान भी तनाव में हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
