जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखीमपुर मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मे गुलमोहर क्रिकेट अकादमी लखनऊ ने रॉयल क्रिकेट अकादमी लखीमपुर को विशाल अंतर 202 रनो से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलमोहर अकादमी ने 35 ओवर मे 314 रनो का विशाल स्कोर बनाया.

जिसमे सर्वेश पटेल ने शानदार 110 रन महज 57 बॉल मे बनाये जिसमे 13 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए आदित्य सिंह ने 47 तनिष्क दिवाकर ने 30 रन आर्यन सिंह ने 20 संस्कार भट्टाचार्य ने 18 रनो का योगदान दिया.

धर्म सिंह ने 3 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल क्रिकेट अकादमी का पुलिंदा महज 102 रनो पर बंध गया अमन कुमार ने 22 नितिन ने 20 रनो का योगदान दिया तनिष्क दिवाकर ने 5 पुरु पाण्डेय ने 3 मानस श्रीवास्तव ने 2 विकेट लिए गुलमोहर क्रिकेट अकादमी लखनऊ ने 202 रनो से मैच जीत लिया.
प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट बैटर का पुरुस्कार सर्वेश पटेल को बेस्ट बॉलर का पुरुस्कार पुरु पाण्डेय को और मैन ऑफ दा टूर्नामेंट तनिष्क दिवाकर और इमर्जिंग प्लेयर मानस श्रीवास्तव को दिया गया प्रतियोगिता के समापन पर अतिथि योगेश तोमर, देवेंद्र यादव इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच एवं मनीष बंसल,श्याम मोहन श्रीवास्तव (पूर्व स्टेट प्लयेर) द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर गुलमोहर क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल सक्सेना भी मौजूद रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
