लखनऊ. हिमालयन क्लब ने द्वितीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल (40 प्लस) क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी फाइनल में टीसीसी को 7 विकेट से हराकर अपने नाम कर ली. टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच करुणेश उपाध्याय (52) की अगुवाई में बल्लेबाज चमके.
पारा क्रिकेट ग्राउंड पर टीसीसी न पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया. जसविंदर सिंह (36 रन, 22 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) और आदिल पाशा (43 रन, 30 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की.
इसके बाद अफसर सिद्दीकी ने 36, देवेश ने 22 व विनोद सिंह ने 31 रन जोड़े. हिमालयन क्लब से अनिल लाल ने 2 विकेट हासिल किये. मोहम्मद सईद, राजेंद्र कुमार, मुन्ना भाई व इमरान खान को 1-1 विकेट मिले.

जवाब में हिमालयन क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया. सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय ने 29 गेंदों पर 7 चौके व एक चक्के से 52 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने जमाल काजिम (37) के लिए पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की.
इसके बाद सोनू स्वरुप (50 रन, 29 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा. वही जीशान (नाबाद 32) व अनिल लाल (नाबाद 11) ने भी उम्दा पारिया खेली. टीसीसी से विनोद सिंह को 3 विकेट मिले.मुख्य अतिथि महिंद्रा इंस्टीट्यूट से संजीव दीक्षित, अनुज सिंह सेंगर और राघवेंद्र त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किये.
विशेष पुरस्कार
- बेस्ट बैटर : करुणेश उपाध्याय (हिमालयन क्लब-261 रन)
- बेस्ट बॉलर : मुन्ना भाई (हिमालयन क्लब – 12 विकेट)
- बेस्ट फील्डर : गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (ट्रिपल सेवन)
- बेस्ट विकेटकीपर जीशान (हिमालयन क्लब)
- मैन ऑफ़ द सीरीज संदीप मेहरोत्रा (150 रन, 8 विकेट)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
