जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इसमें बदलाव किया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो अब स्कूलों में मुगलों के इतिहास को सिलेबस से हटाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल चैप्टर हटा दिया गया है।
इतना ही नहीं नये सत्र में 11वीं की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति, समय की शुरुआत को भी इससे हटाने का फैसला लिया गया है।

शैक्षिक सत्र 2023-24 में इंटरमीडिएट में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में ‘भारतीय इतिहास के कुछ विषय-द्वितीय’ से शासक और मुगल दरबार के चैप्टर को भी हटाया गया है। इसी के साथ नागरिक शास्त्र की किताब से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध के चैप्टर को भी हटाने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब हो कि योगी सरकार के इस नये कदम को इस शैक्षिक सत्र 2023-24 से लागू करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि इतिहास की किताब के साथ कुछ अन्य विषयों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि यूपी सरकार का यह फैसला शैक्षिक सत्र 2023-24 से लागू किया जा रहा है. इतिहास की किताब के अलावा अन्य विषयों में भी ये बदलाव देखने को मिला है। 12वीं के सिलेबस से मुगलों के इतिहास को हटा दिया ह।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
