जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई है। उनकी संसद सदस्यता रद्द इसलिए हो गई क्योंकि गुजरात की सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि के मामले में सजा मिली है।
संसद से अयोग्य घोषित होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं। ‘ उनके इस बयान पर उनके सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) काफी नाराज हो गई थी।
इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने रविवार पर राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि वह हिंदुत्व विचारक वी.डी. सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि वह सावरकर का अपमान करने से बचें।

हालांकि उद्धव ठाकरे गुट की नाराजगी सामने आने के बाद कांग्रेस के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। इसके साथ ही बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) ने इस पूरे मामले पर एक बयान जारी किया है और बताया है कि इस मामले को सुलक्षा लिया गया है। संजय राउत ने कहा था कि वो कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी उनके समक्ष पेश करेंगे।
इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने आज दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई। सब कुछ ठीक है।
चिंता की कोई बात नहीं है।’ बता दें कि राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र में गठबंधन के साथियों में विवाद हो गया था। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने दखल दिया था और कांग्रेस के सर्वोच्च नेतृत्व को इसके बारे में बताया और इसे सुलझाने में मदद की। हालांकि अब दोनों पार्टियों ने मिलकर मामले को सुलक्षा लिया है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					