जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. मास्को ओलंपिक-1980 की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य स्वर्गीय रविंद्र पाल सिंह के नाम पर बनी सड़क का लोकार्पण शनिवार को किया गया. दरअसल अलीगंज सेक्टर जी मुख्य मार्ग का नामकरण स्वर्गीय रविंद्र पाल सिंह के नाम पर किया गया है.
आज सड़क के नामकरण की पट्टिका का लोकार्पण अर्जुन पुरस्कार अशोक कुमार ध्यानचंद, अर्जुन पुरस्कार विजेता एमपी सिंह, हॉकी ओलंपियन आरएस रावत व यूपी के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने किया. समारोह का आयोजन धीरेंद्र शर्मा (गुड्डू) व आरके टंडन ने किया.

इस समारोह में पर बड़ी संख्या में हॉकी खिलाड़ी सहित विभिन्न खेलों के सैकड़ो खिलाड़ियों, खेल संघो के पदाधिकारियों सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.
इस अवसर पर दिवंगत हॉकी ओलंपियन स्व. रविंद्र पाल सिंह के परिवार के सदस्य में बड़ी बहन श्रीमती सरस्वती देवी, बड़े भाई राजेंद्र पाल सिंह ने अपने प्यारे छोटे भाई को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
दरअसल जैसे ही अशोक ध्यानचंद ने सड़क के नामकरण की पट्टिका से पर्दा हटाया वैसे ही वहां खड़ी उनकी बड़ी बहन सरस्वती देवी, उनके बड़े भाई राजेंद्र पाल सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों की आंखें भर आईं.
मास्को ओलंपिक में हॉकी की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे रविंद्र पाल सिंह की कोरोना काल में 2021 में मौत हुई थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				