जुबिली स्पेशल डेस्क
अगले साल भारतीय राजनीति के लिए काफी अहम है क्योंकि देश में आम चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव को लेकर देश के सभी राजनीति दल अभी से कम कसते हुए नजर आ रहे हैं।
बीजेपी एक बार फिर मोदी के सहारे जीत की हैट्रिक लगाने का सपना देख रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस मोदी को सत्ता से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है लेेकिन विपक्षी एकता को मजबूती नहीं मिल रही है।
कांग्रेस चाहती है कि पूरा विपक्ष एक साथ मोदी के खिलाफ लड़े तभी उनको हराया जा सकता है लेकिन ममता बनर्जी कांग्रेस से अलग राह पर चल रही है। हाल में ममता कए बयान काफी सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (19 मार्च) को कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। इसके साथ ही कांग्रेस को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।

ममता ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से यूके में दिए गए बयानों का मुद्दा बनाकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है और उन्हें ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता।
दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय पूरी फॉर्म में है और लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोग हाथों-हाथ लिया गया था।
इस दौरान राहुल गांधी लगातार बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि बीजेपी भी किसी भी तरह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठायी थी और उसपर हमला बोल रही है लेकिन राहुल गांधी भी डटकर बीजेपी को जवाब दे रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
