जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 का ,जहा मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच पकड़ा है।
42 साल की उम्र में जिस अंदाज में हवा में कैफ उड़े और रॉकेट के स्पीड से मारे गए शॉट को हवा में ही एक हाथ से लपक लिया। हर कोई इस कैच को देखकर हैरान रह गया है । खुद इंडिया महाराजा के खिलाड़ी भी कैफ के इस शानदार कैच को देखकर दंग रह गए है। कैफ की फिटनेस को देखकर लग रहा है कि वो अब भी वैसे ही जैसे इस वक्त विराट कोहली की फिटनेस है।
https://twitter.com/llct20/status/1637117268332093440?s=20
इसके बाद दूसरा कैच भी उन्होंने शानदार लपका है। प्रवीण तांबे के ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद हफीज ने आगे बढक़र लांग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला। गेंद ज्यादा दूर नहीं गई, लेकिन कैफ वहां पर मौजूद थे उन्होंने कैफ फूर्ती से गेंद की तरफ बढ़े और बाएं ओर डाइव लगाते हुए बेजोड़ कैच लपका।
https://twitter.com/llct20/status/1637123031850991617?s=20
इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। फैंस का वीडियो देखने के बाद भी मन नहीं भरेगा। सोशल मीडिया पर दोनों कैच तेजी से वायरल हो रहे हैं।