जुबिली स्पेशल डेेस्क
लखनऊ। समाजवादी पाटी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसके बाद हंगामा मच गया है।
दरअसल इस वीडियो के सहारे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। अब सवाल है कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसके बाद हंगामा मच गया है और अखिलेश यादव के निशाने पर बीजेपी आ गई है।
दरअसल वीडियो में महिला बॉडी बिल्डर्स बिकनी में पोज दे रही हैं, लेकिन वहीं मंच पर भगवान हनुमान की मूर्ति है। जिसे लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है।

इतना ही नहीं वीडियो राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार और बीजेपी दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जांच की मांग कर डाली है। स्थानीय मीडिया की माने तो ये वीडियो यूपी का नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है।
भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें। pic.twitter.com/65MlHVQkb0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2023
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में महिला बॉडीबिल्डर्स का है, जिसमें उन्होंने बिकनी पहने भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया है।
अब इस वीडियो को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि- भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें। वहीं कांग्रेस ने पूरी घटना पर आपत्ति जताई और इसकी गहन जांच की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर्स पोज दे रही हैं, साथ ही मंच पर भगवान हनुमान की मूर्ति है। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडयो नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो वारयल होने के बाद लोगों की गुस्सा भी खूब बढ़ गया और लोग कई तरह की बाते कह रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं सपा और कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और कड़ी आलोचना की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
