जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं दोनों की रिमांड के लिए कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
स्थानीय मीडिया की माने तो दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ये वीयिो 11 फरवरी का था जब दोनों छतरपुर में दलित परिवार के यहां शादी समारोह में तमंचे के साथ गाली-गलौज कर लोगों के साथ मारपीट की थी।
दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया था। बमीठा थाने में मारपीट और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया था और फौरन इसके बाद गिरफ्तारी हो गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम तमंचा लेकर एक शादी समारोह में पहुंचा है और धमकाता हुआ मारपीट कर रहा है। इसी मामले में छतरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया है।
https://twitter.com/HansrajMeena/status/1627511315542712320?s=20
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					