जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र लिखा है। हालांकि बड़ा सवाल है कि आखिर उन्होंने क्यों पत्र लिखा है।
दरअसल वो विधानसभा सत्र के दौरान कुछ विधायकों द्वारा किन्नर समाज के लिए प्रयोग किए गये शब्दों को लेकर उन्होंने कड़ा ऐतराज जताया है।

इस वजह से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र लिखा है और अपनी नाराजगी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि यूपी विधान सभा सत्र के दौरान कुछ विधायकों ने किन्नर समाज को लेकर जिन शब्दों का प्रयोग किया उसको लेकर सोनम चिश्ती काफी खफा है।

उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है और इस पत्र की एक कापी सीएम योगी और अखिलेश यादव की भेजी है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने ये मांग की है कि फौरन इन विधायकों को विधानसभा पटल से निष्कासित किया जाये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
