जुबिली न्यूज डेस्क
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में रोजगार के लिए कोई नए एलान नहीं किए गए हैं। इससे नौजवानों को कोई राहत नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लघु व कुटीर उद्योगों की कमर तोड़ दी है और उनके लिए कोई एलान भी नहीं किया है।उन्होंने सरकार के ईज आफ डूइंग बिजनेस पर कहा कि यूपी में सिर्फ ‘ईज आफ डूइंग क्राइम’ है। शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी हो सलाम!
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जो कि वादों का पिटारा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार द्वारा सदन में पेश किया गया बजट जनहित व जनकल्याण का कम एवं लोकसभा चुनाव के स्वार्थ को लेकर वादों का पिटारा है। क्या इस अवास्तविक बजट से प्रदेश की जनता का हित व कल्याण और भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा? कर्ज में डूबे यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए।
ये भी पढ़ें-योगी सरकार ने पेश किया बजट, जानें बजट से जुड़ी 10 बड़ी घोषणाएं
उन्होंने कहा कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रति व्यक्ति आय में अपेक्षित वृद्धि, रोजगार व सरकारी भर्ती आदि तो दूर, उन पर कर्ज का बढ़ता बोझ सरकार की गलत नीतियों व प्राथमिकताओं का प्रमाण है। कर्ज के बढ़ते बोझ से स्पष्ट है कि सरकार, दावों एवं प्रचारों के विपरीत, हर मोर्चे पर विफल हो रही है।
ये भी पढ़ें-AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय जीतीं, मेयर चुनाव की गिनती हुई पूरी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
