लखनऊ. जी 20 के उपलक्ष्य में लखनऊ विश्वविद्यालय के लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय युवा शक्ति अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का समापन रविवार को हुआ।
इस प्रतियोगिता में 10 महाविद्यालयों के 100 स्टूडेंट्स (60 छात्र और 40 छात्राएं) ने कुल 6 खेलों में हिस्सा लिया। कैरम, शतरंज, बास्केटबॉल, क्रिकेट व अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
समापन के अंतिम दिन लखनऊ विश्वविद्यालय ने जय नारायन मिश्रा पीजी कॉलेज को 37 रन से हराया. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये।

जवाब में जय नारायन मिश्रा पीजी कॉलेज 93 रन पर ऑल आउट हो गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्कोर से जीत हासिल की। सभी विजयी टीमों को मेडल एवं प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया। चरक महाविद्यालय की टीम को मेडल वितरित किया गया।
विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारी एवं भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समापन के अंतिम दिन लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर रूपेश कुमार ने सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बधाई दी और लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य के आने वाले सत्र में खेलो को बढ़ावा देने हेतु इस प्रकार के आयोजनों को वृद्धि मिलेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
