लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच अनिल सिंह (67) व अजय कुमार लाल (नाबाद 71) की अर्द्धशतकीय पारी की सहायता से ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय श्री शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल 40 प्लस वेटरन कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सम्राट क्रिकेट क्लब को 17 रन से मात देकर पूरे अंक जुटाए।
आरबीटी स्टेडियम पर ट्रिपल सेवन क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाये। टीम से अनिल सिंह ने 42 गेंदों पर 9 चौके व 3 छक्के से 67 रन की पारी खेली। वही अजय कुमार लाल ने 50 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से नाबाद 71 रन का योगदान किया।

सम्राट क्लब से एसएम त्रिपाठी को दो जबकि प्रवीण चंद्रा व प्रतुल सिंह को एक-एक विकेट मिले। जवाब में सम्राट क्लब निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 168 रन ही बना सका।
सिद्धार्थ केसरवानी (75 रन, 46 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाये। आशुतोष श्रीवास्तव ने 27 व प्रतुल सिंह ने 20 रन जोड़े। ट्रिपल सेवन क्लब से महिराज सिंह व नवीन सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किये। अनीश ओबेराय व शिवेंद्र सिंह को एक-एक विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
