लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच अंशुल कपूर (61) व सौरभ सिंह (नाबाद 51) के अर्द्धशतकों के अलावा उम्दा गेंदबाजी के सहारे क्रिकेट बड्डीज क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सीआईडी क्लब को 19 रन से हराकर जीत लिया।
जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में क्रिकेट बड्डीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाजो अंशुल कपूर ने 46 गेंदों पर 7 चौके से 61 रन की पारी खेली। सौरभ सिंह (नाबाद 51 रन, 38 गेंद, 7 चौके) ने भी अर्द्धशतक जड़ा, अनिमेश मिश्रा ने 22 रन का योगदान किया। सीआईडी क्लब से अरुण शर्मा, अमरदीप सिंह व कृष्णा सिंह को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईडी क्लब 18.2 ओवर में 133 रन ही बना सका। टीम से मोहम्मद समी (48 रन, 32 गेंद, 5 चौके, एक छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाये। इसके अलावा राज उपाध्याय ने 23, दुर्गेश यादव ने 16 और मोहम्मद आजम ने 14 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। क्रिकेट बड्डीज से जयदेव बिष्ट व अरविंद मिश्रा ने 3-3 जबकि मोहित ने 2 विकेट हासिल किये। अंशुल कपूर व संजय सिंह को एक-एक विकेट मिले।
विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ़ द सीरीज अंशुल कपूर (क्रिकेट बड्डीज), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सौरभ सिंह (क्रिकेट बड्डीज), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अरविंद मिश्रा (क्रिकेट बड्डीज), सर्वश्रेष्ठ फील्डर मनोज सिंह (फाइन सिटी) और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर धीरज (द दिल्ली कैफे) चुने गए।
समापन समारोह में व्यूज एडवरटाइजिंग के निदेशक एसपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
