जुबिली न्यूज डेस्क
वेलेंटाइन वीक चल रहा है। इसे लेकर युवाओं में खासा क्रेज है। खासकर प्रेमी युगल में। शुक्रवार को टैडी डे था। ऐसे में इस दिन यूपी के बरेली से इश्क का एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने टैडी डे पर अपने प्रेमी से मिलने के लिए पुलिस बुला ली।

प्रेमिका को दिल्ली नहीं भेजा
दरअसल, वेलेंटाइन सप्ताह के तहत टैडी डे पर प्रेमी-प्रेमिका के बीच अड़चन बने परिजनों को समझाकर पुलिस हार गई। बावजूद उन्होंने प्रेमिका को दिल्ली नहीं भेजा। शुक्रवार सुबह संजय नगर निवासी युवती ने यूपी-112 पुलिस को कॉल करके बुला लिया। टैडी डे पर युवती अपने प्रेमी के पास दिल्ली जाने को अड़ गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
