जुबिली न्यूज डेस्क
केरल के कोझिकोड के एक ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी अब हर-जगह सुर्खियां बटोर रही है. गर्भवती पुरुष मार्च में बच्चे को जन्म देने जा रहा है. हां ये भारत का पहला मामला है, जब कोई ट्रांसजेंडर कपल एक बच्चे को जन्म देगा, लेकिन दुनिया में इससे पहले ऐसे केस सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि एक ट्रांसजेंडर अपने बच्चे को जन्म देने के दौरान क्या सहता है…

केरल के कोझिकोड के सहद और जिया पावल एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. और अब वे एक नई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं. दंपति अब मार्च में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जिया ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. कथित तौर पर भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच यह एक पहला मामला है.

तस्वीर में केडेन कोलमैन एक ट्रांसमैन हैं. अमेरिका के रहने वाले केडेन की दो बेटियां हैं. पहली बेटी 2013 में जन्मी और दूसरी 2020 में पैदा हुई. गर्भवती होने के लिए केडेन ने भी उन तकनीकों का इस्तेमाल किया, जिससे कोई भी ट्रांस पुरुष गर्भवती हो सकता है. इन तकनीकों में सहायक प्रजनन तकनीक (एआरटी, अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (आईयूआई) या इन विट्रो निषेचन (आईवीएफ) शामिल हैं. केडेन की दो बेटियां हैं.

अमेरिका में सीऐटल के डैनी वेकफील्ड ने 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, तो इससे स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में ट्रांसजेंडर माता-पिता के सामने आने वाली कई समस्याओं का पता चला. डैनी के इलाज में डेढ़ घंटे का समय लगा, क्योंकि डाक्टरों को विश्वास नहीं था कि वे गर्भवती हैं. उनका कहना है कि,’ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों को ट्रांस पुरुष आबादी में गर्भावस्था के बारे में बहुत कम जानकारी है.
ये भी पढ़ें-पीएम पद की दावेदारी के लिए जानिए सीएम योगी ने क्या दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया के सन्नी विट एक ट्रांस पिता हैं. सन्नी ने 2022 में एक बच्ची को जन्म दिया. विट ने आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन) के माध्यम से अपनी गर्भावस्था की योजना बनाई थी.

तस्वीर में वर्जीनिया के अमेरिकी सेना पशु चिकित्सक शॉन मैकक्लाउड हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की 6 महीने Vs 2 महीने की तस्वीर को डाला है.
ये भी पढ़ें-कियारा के हाथों में रची मेहंदी! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
