जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (26 नाबाद) की जुझारू बल्लेबाजी की मदद से भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इटरनेशनल स्टेडियम की मुश्किल पिच न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 20 ओवर में 100 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने यह लक्ष्य चार विकेट गंवाकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लेते दिखे। इस दौरान उस वक्त युजवेंद्र चहल भी थे। तीनों की बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1619908386950193153?s=20&t=98kcb82DB_qcO9ZwKnFXqA
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू ले रहे तभी सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल ने यह शिकायत की कि अभी तक टुंडे कबाब की पार्टी नहीं दी।
इस पर कुलदीप यादव कहते हैं- बिल्कुल देंगे कल (सोमवार को) इसी दमदार पार्टी होगी। कबाब के ऑर्डर भी दे दिए हैं। इस दौरान तीनों ने जमकर मस्ती भी की। हंसी-ठिठोली के बीच सूर्या ने युवजेंद्र चहल को मजाकिया अंदाज में अपना कोच भी बताया।
इससे पहले चहल ने कहा था कि वह सूर्या के बैटिंग कोच हैं। बता दें कि कुलदीप यादव इस वक्त गजब की फॉर्म में है और भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। यूपी के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव घरेलू मैदान पर खेलकर काफी खुश है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
