जुबिली न्यूज डेस्क
Republic Day : भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच आज कर्तव्य पथ से नए भारत की झलक दिख रही है. गणतंत्र दिवस परेड के माध्यम से पूरी दुनिया आज भारत के दमखम को जानेगी. इस बीच पीएम मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो गई है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर फहराया तिरंगा
परंपरा के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ. सबसे पहली बार, 21 तोपों की सलामी 105 मिमी की भारतीय फील्ड गन से दी गई. पुरानी 25 पाउंडर बंदूक की जगह इस बार 105 मिमी भारतीय फील्ड गन से यह सलामी दी गई, जो रक्षा क्षेत्र में बढ़ती ‘आत्मनिर्भरता’ को प्रदर्शित करती है.

61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी
61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन रायज़ादा शौर्य बाली ने किया. 61 कैवलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है, जिसमें सभी ‘स्टेट हॉर्स यूनिट्स’ का संयोजन है.

कर्तव्य पथ पर मिस्र की टुकड़ी
दिल्ली: कार्तव्य पथ पर पहली बार मार्चिंग मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल है. दल का नेतृत्व कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी कर रहे हैं. दल में 144 सैनिक शामिल हैं, जो मिस्र के सशस्त्र बलों की मुख्य शाखाओं का प्रतिनिधित्व किया.

कर्तव्य पथ पर भारत का शक्ति प्रदर्शन
कर्तव्य पथ पर अब भारत का शक्ति प्रदर्शन जारी है. कर्तव्य पथ पर भारत अपनी सैन्य शक्तियों का प्रदर्शन कर रहा है. परेड की कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा मेडल, दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी संभाल रहे हैं. मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भवनीश कुमार परेड सेकेंड-इन-कमांड हैं.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					