जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इस वक्त वरुण गांधी काफी सुर्खियों में है। उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी ही पार्टी से नाराज से हैं और किसी भी कमल से किनारा कर कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं।
पिछले दिनों उनके कई बयान कांग्रेस के साथ जाने का इशारा जरूर करते हैं लेकिन अभी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं जबकि कांग्रेस भी उनको लेकर काफी उत्साहित है।
दूसरी ओर वरुण गांधी का एक और बयान मीडिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उनका ताजा बयान अखिलेश यादव को लेकर है। उनके बयान को सुनकर लोग कह रहे हैं कि वरुण गांधी अब साईकिल की सवारी कर सकते हैं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि वरुण गांधी कांग्रेस के साथ न जाकर समाजवादी पार्टी के साथ जा सकते हैं और बीजेपी के खिलाफ चुनाव भी लड़ सकते हैैं।
हाल में सपा प्रेम उनकी तरफ से भी देखा गया है। वरुण ने जहां एक ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पक्ष में बयान दिया तो दूसरी ओर अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठï पार्टी नेता शिवपाल यादव का बयान भी वरुण गांधी की तरफ इशारा कर रहा है। शिवपाल यादव का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए जो भी आना चाहे, उनका स्वागत है। अब ऐसे में कहा जा रहा है कि वरुण गांधी के लिए सपा ने अपना दरवाजा खोल दिया है और उनके लिए एक अच्छा विकल्प भी कहा जा रहा है।

वही ने अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया था । दरअसल उत्तर प्रदेश की सिसायत में भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद ने कहा कि वो पूरा प्रदेश घूम चुके हैं और अकसर अखबारों में लेख लिखते रहते हैं. वरुण गांधी ने कहा, ‘मेरे लेख आप लोगों ने अखबारों में पढ़े होंगे। एक दिन मैंने सोचा कि वो कौन सा मानक है जिसके तहत किसान और आम आदमी आ सकते हैं। आखिर क्यों किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होता है।
‘उन्होंने आगे कहा, ‘उस समय शायद अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री थे. मैंने उन्हें पत्र लिखा था और कहा था कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। लेकिन अगर मुझे सरकार से जानकारी मिल जाए कि पूरे उत्तर प्रदेश में कितने लोग हर जिले में इस मानक के अंतर्गत आएं। इस पर अखिलेश यादव ने बड़ा मन दिखाकर सारे अधिकारियों को बोला कि इसमें कोई राजनीति नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
