बिजनौर : टीम शक्तिनगर ने बिजनौर क्रिकेट लीग सीज़न 2 का ख़िताब फाइनल में 11 स्टार्स हरीश को हराकर जीत लिया. शक्ति नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 85 रन बनाए. टीम से शुभम ने 8 गेंद पर 15 रन, आनंद ने 16 गेंद पर 14 रन और रत्नेश ने 7 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया.
11 स्टार्स हरीश से मिथलेश, अवनीश और अभिषेक मीना को 2-2 विकेट मिले. जवाब में उतरी 11 स्टार्स की टीम ने मुकाबला एक तरफ कर दिया और टीम को जीतने के लिए 12 गेंद पर 14 रन बनाने थे लेकिन शक्ति नगर के कमर अहमद और सुमित ने कमाल दिखाते हुए 11 स्टार्स का सपना तोड़ दिया.

11 स्टार हरीश से सुमित ने 35 बॉल पर 47 रन और देवेंद्र ने 9 रन बनाए. शक्ति नगर से राज ने 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला.
सुजीत सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए, कामरान अहमद ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. विजेता शक्तिनगर को 17,100 रुपए और उपविजेता 11 स्टार्स हरीश को 9600 रुपए का पुरस्कार मिला.
विशेष पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – रजत (टीम 11 स्टार)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – मिथलेश (11 स्टार)
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – समीर खान (पर्पल सीज)
- सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – इमरान (पर्पल सीज)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
