बिजनौर. शक्ति नगर, 11 स्टार हरीश और ड्रैगन्स इलेवन आज़ाद नगर ने बिजनौर क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए आपने-अपने मैच में जीत से शुरुआत की।
पहले मैच में शक्ति नगर ने लायन राल्फ औरंगाबाद को 29 रन से मात दी। शक्ति नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाये। टीम से सुजीत ने 17न, आजम और शुभम ने 12-12 व राज और रत्नेश ने 11-11 रन बनाये। लायन राल्फ स कप्तान तनवीर और हसनैन अली को 3-3 विकेट की सफलता मिली।
जवाब में लायंस राल्फ औरंगाबाद 60 रन ही बना सका। टीम से उजैर ने 23 रन और रजा ने 14 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। शक्ति नगर से मैन ऑफ़ द मैच कामरान अहमद और शुभम ने 2-2 विकेट हासिल किये।

दूसरे मैच में 11 स्टार्स हरीश ने स्पार्टन स्ट्राइकर्स को 20 रन से हराया। 11 स्टार्स हरीश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाये । टीम से मिथलेश 30 रन और अली ने 13 रन बनाए जबकि विवेक ने 3 और तुषार ने 2 विकेट लिए. 11 स्टार्स हरीश के मिथलेश मैन ऑफ द मैच बने।
तीसरे मैच में ड्रैगन्स इलेवन आजाद नगर ने खालसा इलेवन औरंगाबाद को हराया। ड्रैगन्स इलेवन की जीत में मैन ऑफ़ द मैच कप्तान जफर ने 4 विकेट हासिल किये। वारिस और मोनू को ने 3-3 विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
