जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। खराब मौसम से प्रभावित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच चल रहे रणजी टॉफी मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम उत्तर प्रदेश की टीम ने छह विकेट पर 107 रन ही बना लिए है।
हालांकि दूसरे दिन भी खराब रौशनी की वजह से केवल 32 ओवर का खेल हो सका है जबकि खराब मौसम की वजह से पहले दिन सिर्फ 21 ओवर का खेल ही हो सका।
यूपी की टीम ने तीन विकेट पर 29 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन उसकी पारी लडख़ड़ाती हुई नजर आई। कल के नाबाद बल्लेबाज रिंकू सिंह (दो) ध्रुव जुरेल (12) ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन यूपी को चौथा झटका ध्रुव जुरेल के रूप में लगा यूपी का स्कोर 47 रन था।

ध्रुव जुरेल को नेगी ने अपना दूसरा शिकार बनाये। धु्रव जुरेल ने 29 रन का योगदान दिया। इसके बाद रिंकू सिंह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और जब यूपी का स्कोर 61 रन था तब टीम को पांचवां झटका लगा।
रिंक सिंह सिर्फ आठ रन का योगदान दे सके। उनको तिवारी पगबाधा करके यूपी को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये समीर चौधरी ने पारी को संभाला। हालांकि यूपी का छठा विकेट भी जल्दी गिरा जब प्रिंस यादव छह रन बनाकर तिवारी का दूसरा शिकार हुए।
इस तरह से यूपी की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 52 ओवर में छह विकेट पर 107 रन बना लिए है। अभी मैच का दो दिन और बचा हुआ है ऐसे में मैच का परिणाम निकलना मुश्किल लग रहा है। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक समीर चौधरी (28 ) और सौरभ कुमार (20 ) रन बनाकर क्री पर मौजूद है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
