जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये VIDEO है बेंगलुरु का है जहां पर एक महिला को बालों से घसीटकर मंदिर से बाहर निकाला गया है। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 324, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
वैसे मामला काफी पुराना है। स्थानीय मीडिया की माने तो घटना 21 दिसम्बर की लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है। महिला की ओर से गुरुवार को अमृतपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करारने के बाद अब इस घटना का पता चला है।
स्थानीय मीडिया की माने तो महिला दावा कर रही थी कि वो भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी है। इतना ही नहीं वो चाहती थी कि वो भगवान की मूूत्ति के बगल में बैठे लेकिन इस पर पुजारी ने साफ मना कर दिया और अनुमति नहीं दी।
आरोप के मुताबिक, महिला ने पुजारियों पर थूक दिया। इसके बाद मंदिर स्टाफ के एक सदस्य को गुस्सा आ गया है और उस महिला की जमकर पिटाई कर डाली और बाल खींचते हुए मंदिर से बाहर निकाला।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 324, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
https://twitter.com/SevadalMH/status/1611313624160808960?s=20&t=_2oCWJd6_3t1GK3IVuj9xA
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
