जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
ये भी पढ़ें-चोरों की जब पैरवी करने लगें दलाल तब होती है देश में, प्रतिभा रोज हलाल…
ये भी पढ़ें-तो मान लिया जाये खत्म हुआ भुवी का इंटरनेशनल करियर

आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये VIDEO है बैंकाक से भारत आ रही फ्लाइट का जहा पर जमकर विवाद देखने को मिला। दरअसल हाल ही में थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान, जो कथित तौर पर 27 दिसंबर को बैंकॉक से भारत के रास्ते पर थी, में जब विमान हवा में सफर कर रहा था, तब यात्रियों के बीच जमकर विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें-सबको नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज! सरकार ने किया ये बदलाव
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दो लोगों को एक दूसरे से बहस करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ एक फ्लाइट अटेंडेंट स्थिति को शांत करने का प्रयास करती हुई दिख रही है। दो पुरुषों में से एक को दूसरे से “हाथ नीचे कर” कहते हुए सुना जा सकता है। जैसे ही साथी यात्री वहां उठकर पहुंचते हैं और केबिन क्रू देखते हैं, दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है।
https://twitter.com/YadavMu91727055/status/1608085333354102786?s=20&t=g-Tr3gwuNP8Ca215tdkEOQ
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				