सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। आईपीएल का अगले सीजन की तैयारी तेज हो गई है। आईपीएल-2023 का आगाज अगले साल होगा। भारतीय सरजर्मी में होने वाले फटाफट क्रिकेट के लिए टीमें पूरी तरह से तैयार है।
आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को खिलाडिय़ों की नीलामी हो गई है। इस बार 80 खिलाडिय़ों का टीम ने खरीदा है। सैम करन पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है, पंजाब किंग्स ने उनको 18.5 करोड़ में खरीदा है, वहीं उत्तराखंड के तीन खिलाडिय़ों का आईपीएल 2023 में चयन हुआ है जबकि इस बार की नीलामी में यूपी के दो सितारों को अच्छा पैसा मिला है।
उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी एक बार फिर अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को डराते नजर आयेंगे। उनको गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 करोड़ में खरीदा है। मावी अपनी रफ्तार के साथ स्विंग के लिए जाने जाते हैं। इसके आलावा उनके पास बाउंसर, यार्कर जैसे तीर शामिल है, जो किसी भी बल्लेबाज को डराने के लिए काफी है। उन्होंने इस लीग में अबतक 32 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 31.4 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल में उनके नाम एक बार चार विकेट (4/21) लेने का भी रिकॉर्ड। मावी ने आईपीएल में 8.71 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। वहीं कानपुर के रणजी खिलाड़ी उपेंद्र सिंह यादव को 25 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पाले में किया है। वहीं इसके आलावा पीयूष चावला को इस बार खरीदा गया है।
पिछले साल अनसॉल्ड रहे स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला को इस बार निराश नहीं होना पड़ा। उन्हें मुंबई ने बेस प्राइज में खरीद क अपनी टीम में शामिल किया है।
उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख का रखा। जब ऑक्शन के दौरान चावला का नाम आया तो किसी भी फैंन्चाईजी ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
हालांकि, मुंबई ने इस खिलाड़ी को 50 लाख के बैस प्राइज में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आईपीएल में पीयूष चावला ने साल 2008 से 2021 के बीच 165 मुकाबले खेले है इस दौरान उन्होंने 165 मैचों में 157 विकेट हासिल किये हैं। वहीं इसके आलावा कुछ खिलाड़ी है जो पहले ही रिटन किये गए है। इनमें से एक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मोहसिन खान हैं, जो इस बार भी अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के संभल इलाके में जन्मे मोहसिन खान आईपीएल में उभरते हुए सितारों में से एक है। उन्होंने आईपीएल में नौ मैच खेले हैं और 14 विकेट चटकाये हैं।
वहीं यूपी के रिंकू सिंह एक बार फिर शाहरुख खान की टीम केकेआर से खेलते नजर आयेंगे क्योंकि उनको रिटेन किया गया है। 2022 में एक बार फिर कोलकाता ने उन्हें 55 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले सीजन में उन्होंने 2 बार नाबाद रहते हुए 174 रन बनाए थे। स्ट्राइक रेट 149 का रहा, जो बेहतरीन है. यह उनका टी20 लीग का बेस्ट सीजन भी साबित हुआ। उनके ओवरऑल टी-20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 67 पारियों में 26 की औसत से 1294 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक जड़ा है।
वहीं रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कण शर्मा भी शामिल है। कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की तरफ सेइस बार भी खेलते हुए नजर आयेंगे। कार्तिक त्यागी और भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस बार भी खेलते नजर आयेंगे।