जुबिली न्यूज डेस्क
प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की रचना का महान कार्य किया है। वह भारत की एकात्मता और अखंडता के प्रतीक हैं।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की रचना का महान कार्य किया
राष्ट्र की अखंडता व एकात्मता के प्रतीक, वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने दर्जनों रियासतों को राष्ट्रीय भाव के एकात्म सूत्र में पिरोकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की रचना का महान कार्य किया था। मुख्यमंत्री योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ यूपी कैबिनेट के कई सहयोगी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें-इसलिए सिंधिया-अमित शाह की ये फोटो हो रही है वायरल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
