Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर में 14 जिलों में 93 सीटों पर वोटिंग हुई है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान ख़त्म हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसारप्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
बात अगर पिछले चुनाव की करे तो 2017 में बीजेपी ने यहां की 93 सीटों में 51 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस ने 39 सीटों पर बाजी मारी थी। वहीं 3 सीटें निर्दलीय के खाते में गई थी।
दूसरे फेज में शाम 5 बजे तक करीब 58.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो लोग अभी वोटिंग की लाइन में लगे हैं वो निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी वोट कर सकते हैं। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरण में मतदान हुआ है। गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर में 14 जिलों में 93 सीटों पर वोटिंग हुई है।

मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं।
दूसरी ओर आम आमदी पार्टी कोई कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन इस बार पूरा समीकरण बदला हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर तो देखने को मिल रही है जबकि आम आदमी पार्टी भी करिश्मा करने का दावा जरूर कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया है… मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. ..उन्हें धन्यवाद देता हूं… शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं…
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की। वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
