जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को नई जिंदगी देने को तैयार है और अपनी किडनी दे रही हैं। रोहिणी आचार्य ही लगातार ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं और एक तरह से पल-पल की जानकारी भी दे रही हैं।
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1599560022467301376?s=20&t=PJwKy5mTt9rRSRrXF5iNGw
रोहिणी आचार्य ही लगातार ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं और एक-एक अपडेट दे रही है। वहीं सोमवार को ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने एक और ट्वीट किया है और बताया है कि वो कैसा महसूस कर रही है। बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पहले रोहिणी का ऑपरेशन होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देख सकते हैं कि रोहिणी ऑपरेशन से पहले हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं. उनके चेहरे पर हिम्मत और हौसला देखी जा सकती है। रोहिणी ने फोटो में विक्ट्री साइन भी बनाया हुआ है।
लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी।अस्पताल जाने से पहले रोहिणी ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहा है, कि आम जनता के लिए लालू प्रसाद का स्वस्थ रहना जरूरी है। इसलिए, उन्होंने ऐसा साहसिक फैसला लिया। लालू यादव को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस बीच, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव शनिवार रात सिंगापुर पहुंच रहे हैं। राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं। इसी अस्पताल में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, अमर सिंह और अभिनेता रजनीकांत की किडनी बदली गई थीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
