जुबिली स्पेशल डेस्क
मीरपुर। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से भारत को शेरे बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
इसके साथ ही पहले वन डे मैच में जीत दर्ज कर बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की वन डे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई थी और बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिल गया।
बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 187 रन बनाते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश की टीम के लिए अखिरी विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप करते हुए मैच का पासा पलट दिया।
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंदों पर 38 रन ठोकते हुए टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली। दूसरा मुकाबला बुधवार 7 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा।

शाकिब अल हसन (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को पहले वनडे मैच में 186 रन पर सिमट गई। राहुल ने 70 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन की अहम पारी खेली लेकिन उनकी पारी मैच जीतने के लिए काफी नहीं थी। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) रन का योगदान दिया। शाकिब के अलावा इबादत हुसैन ने भी 47 रन देकर चार विकेट लिए।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
