जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करके लौट आई है और अब बांग्लादेश के खिलाफ कल से वन डे सीरीज खेलने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला वन डे मुकाबला कल खेला जायेगा।
इसके साथ ही टीम इंडिया साल 2015 में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेंगी। हालांकि मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह उमराह मलिक को टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से ढाका में खेला जाएगा।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
भारतीय टीम ने अब तक बांग्लादेश में कुल 4 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है। इस बार दोनों टीमों के बीच पांचवीं सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने तीन सीरीज अपने नाम किया है जबकि चौथी सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1598971232812425216?s=20&t=NVezkzyQ2bOROF0EvnA4ZQ
भारत का बांग्लादेश दौरा
- 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
- 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
- 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (चटगांव) 11.30 बजे
- 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
- 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का रिकॉर्ड
- कुल सीरीज: 4
- भारत जीता: 3
- बांग्लादेश जीता: 1
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों का रिकॉर्ड
- कुल वनडे मैच: 36
- भारत जीता: 30
- बांग्लादेश जीता: 5
- बेनतीजा: 1