जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैश्विक निवेशकों से मिलने के लिए यूरोप, यूएई और यूएसए की पहली यात्रा करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ में योजनाएं बनाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने 10 से 12 फरवरी, 2023 तक चलने वाले 3 दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का एक बड़ा लक्ष्य तय किया है.

इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे से आकर नेतृत्व कर रहे हैं और समिट से पहले संभावित निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. सीएम योगी के दुबई, लंदन और अमेरिका के कई शहरों- सैन फ्रांसिस्को, शिकागो और डलास जाने की अस्थायी योजना है.बता दे कि दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में मुख्यमंत्री के दौरे की योजना है. यदि सबकुछ तय योजना के तहत होता है तो यह पहली बार होगा जब योगी आदित्यनाथ गल्फ और यूरोप की यात्रा करेंगे.
आपको बता दे कि भगवाधारी मुख्यमंत्री की शिकागो यात्रा पर राजनीतिक गलियारों में करीबी नजर रहेगी, क्योंकि भारत शिकागो को स्वामी विवेकानंद की 1893 में विश्व धर्म संसद के लिए वहां की यात्रा से जोड़ता है, जहां उन्होंने भारत और हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया था. यूपी के मंत्री उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित करने और राज्य में निवेश के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इन्वेस्टर्स समिट के 18 भागीदार देशों का दौरा करेंगे और वहां रोड शो की एक श्रृंखला निकालेंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
