जुबिली स्पेशल डेस्क
दोहा। किस्सागोई, संगीत और 60,000 फुटबॉल प्रेमियों के बीच यहां अल बैत स्टेडियम में रविवार को फीफा विश्व कप 2022 का शानदार आगाजा हुआ है।दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए उत्सवफेस्टिवल शुरू हो गया। ।
उद्घाटन समारोह के पहले कार्यक्रम में हॉलिवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने किस्सागो की भूमिका निभाते हुए कतरी संगीतकार दाना के साथ मिलकर मानव एकता की स्टोरी सुनाई।
That’s a lot of police… 👀
Riot police descend on the fan festival in Qatar as the #WorldCup kicks off.#TSWorldCup pic.twitter.com/3DgKIW0ST4
— talkSPORT (@talkSPORT) November 20, 2022
इस अवसर मेजबान देश ने अपनी संस्कृति को लोगों के बीच पेश किया। कतरी महिलाओं, नाविकों, ऊंटों और ऊंट-चालकों ने भी दर्शकों का पूरा दिल जीत लिया।
वहीं इस दौरान फ्रीमैन ने फीफा विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे सभी देशों के बारे में लोगों को बताया। वहीं मंच पर मौजूद कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मंच पर मौजूद कलाकारों ने एलईडी छड़ों के साथ स्टेडियम को रोशन कर दिया, जिसके बाद उनके साथी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 32 देशों के ध्वज लेकर मंच पर चले आये।
Five minute warning! ⏰
The #FIFAWorldCup is almost here! pic.twitter.com/ukr9RJAxQG
— Mirror Football (@MirrorFootball) November 20, 2022
न्यूज एजेंसी की माने तो उद्घाटन समारोह का पूरी तरह समा बंधने के बाद, कोरियन कलाकार जंगकूक शाम के सबसे चमकीले सितारे के रूप में सामने आये तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक गीत ‘ड्रीमर’ फुटबॉल प्रेमियों के सामने पेश कर एकदम से महफिल लूट ली। गाने के बोल है देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इन्हें पूरा करेंगे क्योंकि हमें विश्वास है। देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इन्हें पूरा करेंगे क्योंकि हम (सपने) देख सकते हैं।
https://twitter.com/PeninsulaQatar/status/1594352006025515009?s=20&t=5sSaeHnTV18WKImFrQLYpA
जहां तक खिताब के दावेदार की बात की जाये तो 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन खिताब की प्रबल दावेदार है. ब्राजील के अलावा अर्जेंटीना, इंग्लैंड और फ्रांस पर सबकी नजरें एक बार फिर टिकी हुई है। खिताबी मुकाबला अगले महीने यानी दिसम्बर की 18 तारीख को खेला जायेगा।