जुबिली न्यूज डेस्क
देश भर के बैंक कर्मचारी 19 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. 19 नवंबर को शनिवार है. 20 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको भी कोई जरूरी काम बैंक में जाकर पूरा करना है तो उसे आज या कल में ही निपटा लें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपको इसके लिए दो दिन इंतजार करना होगा.

एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने हड़ताल की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बैंक को AIBEA का नोटिस मिला है. एसोसिएशन के सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा साति अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन की स्ट्राइक करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-प्रथम श्री बलदेव मेहता स्मारक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट : एनडीबीजी क्लब व सीआईडी क्लब के बीच होगी खिताबी टक्कर
ग्राहकों को हो सकती है परेशानी
वहीं बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में नकदी की समस्या आ सकती है. अगर आप असुविधा से बचना चाहते हैं, तो एक दिन पहले ही एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. बैंकों की इस हड़ताल से वित्तीय कार्य निपटाने में परेशानी होगी और ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. शनिवार को बैंक हड़ताल के बाद रविवार को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 2 दिन तक कामकाज पर असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-Video : ‘फगुआ में फटाटा जवानी’…और हो गए बाथरूम में दोनों लॉक…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
